शामली, सितम्बर 25 -- देर रात्रि शहर के कमला कालोनी स्थित में प्रमुख उद्यमी एवं आईआईए के पूर्व चेयरमैन के आवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल पांच महिलाओं की चेन स्नेचिंग से हड़कंप मच गया। इन पांच महिलाओं में उद्यमी की बहन और बुआ की चेन भी स्नेचिंग की गई। धार्मिक कार्यक्रम के बाद खाना शुरु होने पर महिलाओं को चेन और लॉकेट चोरी होने का पता लगा। कार्यक्रम में गणमान्य जनपद के आलाधिकारी एवं गणमान्य लोग आए हुए थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। शहर के प्रमुख उद्यमी अनुज गर्ग के कमला कालोनी में स्थित आवास पर मंगलवार रात को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम कथा के कार्यक्रम एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम संपन्न होने के...