बागपत, फरवरी 14 -- साइबर ठगों ने उद्यमी का मोबाइल हैक कर 1500 लोगों से रुपये मांगे। उद्यमी को पता चला, तो उसके हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उद्यमी सुरेंद्र कुमार कुंडू ने बताया कि तीन दिन पहले उनके व्हाट्सएप से परिचितों को मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए। साइबर ठगों ने दिल्ली अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाने से लेकर मकान खरीदने में रुपयों की कमी होने की बात का हवाला दिया। परिचितों ने फोन कर इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने रुपये ट्रांसफर न करने की अपील की। उद्यमी ने बताया कि शिकायत करने के तीन दिन बाद तक भी उनका मोबाइल हैक है। साइबर ठगों ने मोबाइल की एप्पल आईडी, ई-मेल आईडी समेत अन्य सोशल खातों का पासवर्ड भी बदल दिया है। पीड़ित उद्यमी ने पुलिस को शिकाय...