सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व एमओयू की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगों की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं उनसे संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा निवेश करने को प्रेरित करें। डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। डीएम ने व्यापारियों को बताया कि नगर पालिका बांसी के डहरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां बोटिंग व फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना है। इसमें व्यापारी निवेश कर सकते हैं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी...