रामपुर, दिसम्बर 30 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर ने 2025 की विदाई एवं 2026 के स्वागत में एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नैनीताल से आमंत्रित बैंड ने सदस्यों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर आईआईए की जनरल बॉडी मीटिंग भी आयोजित की गई। मीटिंग में आईआईए के चेयरमैन श्रीश गुप्ता ने वाराणसी में आयोजित टूरिज्म फेयर की रिपोर्ट प्रस्तुत की व लखनऊ में 16 से 18 जनवरी को आयोजित होने जा रही आगामी इंडिया फूड एक्सपो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने फूड, फ्रोजेन वेज आदि के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे इस आयोजन मे भाग लें और आईआईए द्वारा आयोजित इस एक्सपो में अपने उत्पाद का प्रदर्शन करें। सचिव मनोज गर्ग ने सभी उद्यमियों से औद्योगिक समस्याएं प्राप्त की ओर उन्हें आगामी उद्योग बंधु की मीटिंग में रखने का भरोस...