अलीगढ़, अप्रैल 29 -- फोटो.. औद्योगिक अस्थान ने पाकिस्तान का पुतला फूंका अलीगढ़। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर के उद्यमियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। औद्योगिक आस्थान के उद्यमियों ने दोपहर को औद्योगिक आस्थान में एक वैचारिक रैली निकाली। उद्यम में कार्यरत सभी कारीगरों के साथ एक जन समुदाय के साथ आईटीआई रोड के चौराहे पर चिर निद्रा में सोए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। औद्योगिक आस्थान निर्माता विकास समिति के अध्यक्ष विजय बजाज, महामंत्री दिनेश शास्त्री, कोषाध्यक्ष अर्जुन गोविल, दिनेश चंद्र, कपिल, केके गिरधारी, राकेश अग्रवाल, संजीव महेश्वरी, राजेंद्र, संतोष गोयल, राजकुमार, संदेश शर्मा, हर्षित राठी, रवि राठी, पंकज गर्ग, बीएस पाल मौजूद रहे। व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया अलीगढ़। अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री शमन माहेश्वरी...