बलिया, जून 1 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापारी बंधु की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत में शौचालय एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था जनहित में किया जाना आवश्यक है, जिस पर डीएम ने उनसे नगरपालिका एवं नगर पंचायत में जगह चिह्नित कर अवगत कराएं। उन्होंने डीएम को जनेश्वर सेतु पुल एवं तुर्तीपार पुल पर माल वाहकों एवं बड़ी गाड़ियों के लिए आवागमन बंद होने से परेशानी होने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगरपलिका परिषद बलिया में सार्वजनिक स्टैंड बनाए ...