गुड़गांव, फरवरी 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के उद्यमियों ने हरियाणा में बिजली दर बढ़ाने का विरोध किया। बुधवार को पंचकूला में हरियाणा के विद्युत विनियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की बुधवार को बैठक हुई। इसमें गुरुग्राम के कई उद्योग संगठन बैठक शामिल होकर बिजली दर बढ़ाने की आपत्ति जताई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली दर बढ़ाना उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। बिजली विभाग अपने खर्चे को कम करने से विभाग को नुकसान नहीं होगा। गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव सुमित राव ने कहा कि बिजली कंपनियां घाटे का हवाला देते हुए आयोग के पास रेट चढ़ाने के प्रस्ताव दे चुकी हैं। अधिकारी आम जनता से उनका फीडबैक प्राप्त कर चुके हैं। आयोग के चेयरमैन नंद लाल शर्मा की ओर से आश्वासन दिया गया है कि अभी रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। निकाय चुनाव के ...