नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की तीनों प्राधिकरण की तरफ से औद्योगिक सेक्टर के लिए एक समान बिल्डिंग बायलाज लाने का औद्योगिक संगठन विरोध दर्ज करा रहे हैं। उद्यमियों का कहना है कि तीनों प्राधिकरण के एक सामान बिल्डिंग बायलाज बनाने से उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) पर प्रदेश के अन्य शहरी विकास प्राधिकरणों की तरह समान बिल्डिंग बायलाज लागू करने के प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा प्राधिकरणों का गठन उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 के तहत किया गया था, जबकि प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरण नगर निगम व शहरी विकास अधिनियम 1973 के ...