मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मीटिंग शुक्रवार को होटल हॉलीडे रीजेंसी में आयोजित हुई। जिसमें लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने हिस्सा लिया। एलयूबी मुरादाबाद शाखा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एलयूबी के सदस्यों ने विभिन्न सरकारी विभागों में उद्यमियों का उत्पीड़न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। मुरादाबाद में इंडस्ट्रियल एरिया की जरूरत होने का मुद्दा भी उठाया। एलयूबी मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष हेमंत जुनेजा, मुरादाबाद इकाई के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव रचित अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, सचिन कपूर, उज्जवल अग्रवाल, मनीष पोपली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...