जौनपुर, नवम्बर 13 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय पर गुरुवार को उद्यमियों की एक बैठक आईआईए के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया की भूमि को फ्री होल्ड करने की सरकार से मांग की है। फ्री होल्ड के लिए उद्यमियों ने विस्तार से चर्चा की। भूमि लीज होल्ड पर उद्यमियों ने रोष जताया। बताया कि उद्योग में छोटे से छोटे कार्य के लिए सीडा अथवा उद्योग निदेशालय से अनुमति लेने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। जो बहुत ही कष्टदायक होता है। जिसमें यदि उद्यमी को अपने उद्योग में कोई नया उत्पाद बनाना है, बैक लिमिट में बदलाव करने है या बैक बदलना है, अपने उद्योग को ब्लड रिलेशन में हंस्तातरित करना हो, उद्योग की भूमि एवं भवन किराये पर देने हो, अथवा भूमि अमलगम...