बांदा, अगस्त 1 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई। डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पेयजल की समस्या का संशोधित आगणन का प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को निर्देशित किया। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में स्वतंत्र विद्युत फिडर की मांग रखी। औद्योगिक क्षेत्र कताई मील में भूखंडों के आवंटन के संबंध में प्राप्त आवेदनों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर से शीघ्र निर्णय कराने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया l राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई से महोबा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई से बांदा की रोड के गड्ढे मरम्मत कराए जाने तथा स्ट्रीट लाइट ठीक कराए जाने के निर्देश संबंध...