फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिले के औद्योगिक विकास की गति को तेज करने और उद्यमियों की समस्याओं को निस्तारण करने पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के समीप बन रहे औद्योगिक गलियारे में भूमि आवंटन के लिए अब तक 32 इकाइयों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों के माध्यम से क्षेत्र में लगभग 1600 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। डीएम ने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे सरकार की औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाएं। नए औद्योगिक गलियारे में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि उद्यमियों को भूमि आवंटन और अन्य प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। सही समय पर समस्याओं का स...