हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन आईपी दो के उद्यमियों ने शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा से सड़कों का पुनर्निर्माण करने की मांग की है। टूटी सड़कों से आईपी दो औद्योगिक क्षेत्र रावली महदूद के करीब 150 उद्योग और यहां से गुजरने वाले करीब 40 हजार श्रमिक परेशान हैं। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र आईपी दो के उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्यमियों ने पालिकाध्यक्ष से टूटी सड़कों का पुनर्निर्माण करने की मांग की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यमी मनोज कुमार वर्मा, नीतीश जैन, शुभम अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के उद्यमी अपने स्तर से गड्ढों की मरम्मत का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...