शामली, मई 28 -- मंगलवार को एडिशन कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेंद्र प्रताप सिंह की एक मीटिंग उद्यमियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केरियर व्हील्स के प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। मंगलवार को उद्यमियों की बैठक में पहुंचे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेंद्र प्रताप सिंह को साईंमां एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने विभिन्न शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि कुछ जीएसटी अधिकारियों द्वारा उद्यमियों व व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा है जो की बहुत गलत है। जीएसटी एसआईबी सहारनपुर की टीम उद्यमियों के प्रतिष्ठानो में आती है, और अधिकारियों द्वारा गलत व्यवहार कर उद्यमियों का नाजायज उत्पीड़न किया जाता है, इससे...