सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसके उपरांत समस्याओं के समाधान को कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। इंडस्ट्रीज स्टेट स्थित कार्यलय में आयोजित बैठक में आईआईए अध्यक्ष विजेश कंसल ने कहा कि रात के समय औद्योगिक क्षेत्र में नशा करने वाले लोग घूमते रहते हैं। जिससे चोरी की घटनाओं की संभावना बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक की व्यवस्था कराने तथा तेज रफ्तार व तेज आवाज़ में साइलेंसर वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बैठक के उपरांत समस्याओं के निस्तारण के लिए कोतवाल अमर पाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जर्रार बेग, नितिन गोयल, दीपकराज सिंघल, विजय गिरधर, पंकज गुप्ता, अंकुर गर्ग, कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, सचिन छाबड़ा और...