मेरठ, जुलाई 18 -- मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में गुरुवार को मेरठ चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। आईआईए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अध्यक्ष अंकित सिंघल, सचिव गौरव जैन उपस्थित रहे। आईआईए ने एमएसएमई उद्योगों के हित में यूपी विद्युत नियामक आयोग से विद्युत दरों में वृद्धि रोकने की मांग की है। उद्यमियों ने कहा प्रस्तावित दर वृद्धि प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास नीतियों के प्रतिकूल है। एमएसएमई इकाइयों के लिए बिजली दरें पहले ही अत्यधिक हैं, जिससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उद्यमियों ने एलएमबी-6 और एचबी-2 श्रेणियों में दरवृद्धि का विरोध, स्थायी शुल्क फिक्स चार्ज को समाप्त किए जाने, एमएसएमई को बिना रुकावट 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। औद्योगिक इकाइयों के लिए नेट मीटरिंग प्रणाली पुनः...