मेरठ, जुलाई 8 -- परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (पीमा) ने कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को खुला रखने और सदस्यों के लिए विशेष वाहन पास जारी करने का अनुरोध डीएम से किया है। पीमा की ओर से अध्यक्ष निपुण जैन, सचिव नितिन कपूर की ओर से डीएम को सौंपे पत्र में बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ की फैक्ट्रियों में काम कम होने से उद्यमी मार्केटिंग गतिविधियों और खरीदारी के लिए दिल्ली-एनसीआर का रुख करते हैं। दिल्ली में होने वाली प्रदर्शनियों में भागीदारी भी व्यापार के लिए जरूरी होती है। ऐसे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया जाता है तो बड़ी बाधा बन जाएगा। एसोसिएशन ने विशेष रूप से रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक ट्रकों के लिए एक स्लॉट आवंटित करने की मांग की है, ताकि माल की आवाजाही जारी रह सके। एसोसिएशन ने कहा...