जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- सिंहभूम चैम्बर के सहयोग से चैंबर भवन में ईएसआईसी के अधिकारियों ने विशेष पंजीकरण योजना स्प्री-2025 एवं एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत लंबित कानूनी मामलों के समाधान के अवसरों एवं इनसे होने वाले लाभ, नियोक्ता समस्याओं समाधान, स्वास्थ्य सुविधा के बारे में व्यवसायी एवं उद्यमियों को अवगत कराया। मौके पर ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, उपनिदेशक शशि शेखर एवं आदित्यपुर ईएसआईसी हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष मानव केडिया ने की। महासचिव पुनीत कावंटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम से चैम्बर सदस्यों एवं उनके प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों दोनों को भविष्य में लाभ होगा। ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि स्प्री-2025 योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। स्कीम नियोक्ताओं और कर्मचारियों ...