शामली, जून 25 -- मंगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्वी यमुना नहर तक नाले की पाइपलाइन चौक होने की समस्या को लेकर उद्यमियों ने डीएम से मुलाकात की। डीएम ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को उद्यमियों ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान से उनके ऑफिस में मुलाकात की। उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान करने की मांग की। साईंमां व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने बताया कि नाले की पाइपलाइन का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। आगे मानसून आ रहा है। यदि इसका अभी समाधान नहीं हुआ तो सभी इंडस्ट्रीयो में पानी भर जाएगा और वह बंद होने के कगार पर आ जाएगी। हम लोगों ने अपनी एसोसिएशन से फरीदाबाद से मशीन मंगाई थी, लेकिन उससे भी कुछ समाधान नहीं हो पाया। सरकारी बड़ी मशीनों के द्वारा ही यह संभव हो पाएगा। ...