हापुड़, अगस्त 13 -- हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बुधवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उद्यमियों ने बिजली की अद्यौषित कटौती व दिल्ली रोड को इंडस्ट्रीज फीडर से जोड़ने की मांग की। इसपर अधिक्षण अभियंता ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से बिजली व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। बिजली की लगातार अद्यौषित कटौती हो रही है, जिससे फैक्ट्रियों में उत्पादन लगातार कम हो रहा हैं। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली व्यवस्था में सुधार लाने और दिल्ली रोड की बिजली सप्लाई इंडस्ट्रीज फीडर से जोड़ने की मांग की, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसपर अधिक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्रीज को बिजली सप्लाई देना प्राथमिकता में शा...