रांची, जुलाई 16 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई के कोयल हॉल में अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों (एमएसई) के लिए एक दिवसीय स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एससी/एसटी हब कार्यालय (एनएसएसएचओ) और एमएसएमई-डीएफओ के सहयोग से आयोजित हुआ। उद्देश्य एससी/एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों को सरकारी खरीद प्रक्रिया, जीईएम पोर्टल और सीएमपीडीआई व कोल इंडिया जैसी सीपीएसई इकाइयों के साथ व्यापार अवसरों के प्रति जागरूक और सक्षम बनाना था। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के तकनीकी निदेशक शंकर नागाचारी ने उद्यमियों से निविदाओं में सक्रिय भागीदारी की अपील की और समावेशी विकास के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दोहराया। वहीं, जीईएम, एमएसएमई और एनएसएसएचओ की ओर से सार्वजनिक खरीद नीतियों पर प्रस्तुति दी गई। बताया ...