विकासनगर, अगस्त 9 -- उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के सहयोग से ब्रांड विकास एवं मार्केटिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में उद्यमियों, एमएसएमई मालिकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को ब्रांड की पहचान बढ़ाने, बाज़ार में प्रतिस्पर्धा का सामना करने और विपणन की प्रभावी रणनीतियों की जानकारी दी गई। देहरादून के एक होटल में आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने ब्रांड पोजिशनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, उत्पाद में अंतर लाने की तकनीक तथा एमएसएमई के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने जैसे विषयों पर विचार साझा किए। यूआईडब्ल्यूए अध्यक्ष सुनील उनियाल ने कहा कि मज़बूत ब्रांड और मार्केटिंग रणनीति ही व्यवसाय की दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है। सेमिनार में ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर मोहम्मद जैद ने नई स्...