गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) की ओर से बुधवार को क्लब कैप्रिसेंट्रल पार्क में टीडीएस सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें गुरुग्राम और आसपास औद्योगिक क्षेत्रों से आए 80 से अधिक उद्योगपतियों, व्यापारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने उद्योग जगत में टीडीएस अनुपालन को प्रभावित करने वाले नए संशोधनों, विभागीय अपेक्षाओं और डिजिटलीकरण से जुड़े बदलते स्वरूप की जानकारी दी। सम्मेलन में आयकर (टीडीएस) गुरुग्राम की उप आयुक्त सीमा चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएफटीआई वित्त एवं कर अनुपालन समिति के चेयरमैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक छाबड़ा ने की। इसका उद्देश्य उद्योग जगत को समय रहते सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उन्हें भविष्य की अनुपालन आवश्यकताओं के लिए तैयार करना था। उप आय...