हरिद्वार, फरवरी 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सोमवार को एक होटल में मानक मंथन सत्र में उद्यमियों को संशोधित मानक और लागू गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के बारे में बताया गया। बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी और सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने दीप जलाकर सत्र का शुभारंभ किया। निदेशक ने कहा कि सत्र में एल्युमिनियम गुणवत्ता नियंत्रण पहल के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सत्र में उत्पाद गुणवत्ता, सुरक्षा और नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने में भूमिका पर चर्चा हुई। हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम से उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच संवाद को बढ़ावा मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...