चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत राजकीय फल संरक्षण केंद्र की ओर से केवीके सभागार में उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया। इसका शुभारम्भ राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने किया। साथ ही उद्यमियों को उद्यम लगाने एवं अपग्रेडशन करने के संबंध में चर्चा किया। साथ ही उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर केवीके अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. अभयदीप गौतम, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. अमित सिंह ने खेती, बागवानी एवं खाद्य संस्करण से संबंधित जानकारी दी। वहीं जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने उद्यम लगाने के साथ ही विभागीय योजनाओं पर चर्चा किया। जिला प्रबंधक सुनील कुमार भगत ने बैंक से ऋण लेन...