मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। नगर के पथरहिया स्थित जिला उद्योग केंद्र के सभागार में बुधवार को एमएसएमई कंपटीटिव (लीन) योजना को लेकर उद्यमी जागरूकता गोष्ठी हुई। कार्यक्रम में एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया। सेमीनार में योजना के बारे में एमएसएमई कंसलटेंट आशीष सिंह ने जानकारी दी। एमएसएमई लीन योजना में पंजीकरण कराने के फायदे, सरकारी ऋण योजना और अनुदान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कंसलटेंट की ओर से उद्यमियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इससे पहले सेमीनार में भाग लेने के लिए अपने-अपने दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कराया। इस दौरान उद्योग विभाग की सहायक आयुक्त रेशमा आरा, मोहन अग्रवाल, मिर्जापुर ब्रास इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आशीष सिंह, उपाध्यक्ष दयाशंकर सरोज, संजय सिंह, नीतिश अग्रवाल, मुकेश शाहू आदि रहे।

हिंदी हिन्...