लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में भूखण्ड उपलब्ध कराने के नियम और शर्तें भिन्न-भिन्न हैं, जिसे समाप्त करते हुए पूरे प्रदेश के लिए एक समान नीति बनाई जाएगी, ताकि उद्योग लगाने की प्रक्रिया सरल, सुगम और पारदर्शी हो सके। उन्होंने भूखण्ड के हस्तांतरण की व्यवस्था समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि आवंटित भूमि केवल उद्योग स्थापना के लिए प्रयुक्त होनी चाहिए और यदि कोई उद्यमी नियमों का पालन नहीं करता, भूमि का दुरुपयोग करता या हस्तांतरण करता है तो भूखण्ड स्वतः निरस्त किया जा सकेगा। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' की बुधवार को अपने आवास पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान व लघु उद्योग भारती प्रतिनिधिमंडल और शासन...