मेरठ, मई 28 -- मंगलवार को कमिश्नर हर्षिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में एमएसईएफसी मेरठ मंडल की आर्बिट्रेशन संदर्भों की सुनवाई के लिए बैठक हुई। अपर आयुक्त उद्योग/सचिव, सदस्य अजय कुमार गुप्ता, राजकुमार शर्मा, राजेश कुमार खन्ना एवं एलडीएम रहें। बैठक में दस संदर्भों को सुना गया। जिसके सापेक्ष कुल आठ मामलों में कुल धनराशि 1,80,30,493 रुपये के अवार्ड आरक्षित किए गए। केन्द्रीय अधिनियम एमएसएमईडी-2006 के अन्तर्गत प्राविधानित आर्बिट्रेशन प्रक्रियाधीन सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों के विलम्बित भुगतान संबंधित संदर्भों की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में माह के प्रत्येक मंगलवार तथा अपर आयुक्त उद्योग की अध्यक्षता में सुलह की बैठक माह के प्रत्येक शुक्रवार को होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...