आदित्यपुर, जुलाई 30 -- आदित्यपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) द्वारा मंगलवार शाम आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में अवॉयरनेस क्रिएशन वर्कशॉप ऑन ओएनडीसी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एसएन ठाकुर ने वर्ष-1990 के दशक में एनएसआईसी की जीपी और एचपी स्कीम की चर्चा की तथा इसे उद्यमियों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने एनएसआईसी के वरीय शाखा प्रबंधक के प्रयासों की सराहना भी की। वर्तमान समय में एनएसआईसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, प्रवीण गुटगुटिया, संतोख सिंह, संजय कुमार सिंह, स्वपन मजुमदार, चतुर्भुज केडिया, एनएसआईसी के राजेश कुमार व किशन तेजपाल आदि उपस्थित थे। नई योजनाओं को उद्यमियों के साथ साझा करे एनएसआईसीः इन्दर अग्...