सहारनपुर, सितम्बर 10 -- चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज (सीआईएस) सहारनपुर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यशाला 'सीआईएस संवाद 2025 - औद्योगिक संगम का आयोजन 15 से 20 सितंबर तक दिल्ली रोड स्थित एक होटल में किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि यह संगम उद्यमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छह दिवसीय संगम में 18 सरकारी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे और उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य नए और पुराने उद्यमियों को रजिस्ट्रेशन, एनओसी, लाइसेंसिंग, उद्योग विस्तार और सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है। प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अलग-अलग विभागों क...