अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडल स्तर पर स्थापित की गई फैसिलिटेशन काउंसिल की सुनवाई के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। फैसिलिटेशन काउंसिल के मामलों की सुनवाई अब ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल (ओडीआर) पर होगा। उद्यमियों के खरीद बिक्री के बाद उपजे आर्थिक विवाद की सुनवाई ऑनलाइन होगी। अभी तक इसमें अधिकारी व व्यापारी बहस करते थे, लेकिन अब इसमें अधिवक्ता भी शामिल होंगे। विपक्षी भी अपना वकील तय कर सकेंगे। प्राथमिकता आपसी समझौते की रहेगी। फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना करीब दो साल पहले हुई थी। मंडल स्तर पर बनाई गई काउंसिल में मंडलायुक्त को इसमें चेयरमैन बनाया गया था। जिला उद्योग केंद्र व औद्योगिक संगठन से सदस्य नामित कराए गए थे। अलीगढ़ मंडल में 236 मामले आए थे, जिसमें 156 निरस्त कर दिए गए थे और 45 में शुल्क जमा नहीं क...