बुलंदशहर, जून 11 -- उत्तर-प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला हजरतपुर स्थित ढाबे पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचीं। जहां उन्होंने सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए चल रहीं योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि उद्यमियों के हित में योजनाएं चल रही हैं। इंडियन सिरेमिक सोसाइटी और महामना सिरेमिक डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन की ओर से हजरतपुर स्थित ढाबे पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला और विशिष्ट अतिथि एकेपी डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या डा. डिंपल विज रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत महामना सिरेमिक विकास संगठन के सीइओ डा. एलके शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर की। जिसके बाद डा. एलके शर्म...