पटना, अक्टूबर 6 -- बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) की नवगठित कार्यकारिणी परिषद (2025-26) की पहली बैठक सोमवार को एसोसिएशन परिसर में हुई। अध्यक्षता बीआईए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम लाल खेतान ने की। मौके पर कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्य और कुछ वरिष्ठ भी उपस्थित थे। अध्यक्ष खेतान ने कहा कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति देने, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान कराने तथा सरकार और निजी क्षेत्र के बीच संवाद को और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। कहा कि बीआईए पारदर्शी, सक्रिय और समावेशी कार्यशैली के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि परिषद की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और ...