बुलंदशहर, मई 28 -- आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले हिन्दुस्तान मुहिम चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न वर्ग के लोगों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। बीते 25 मई को बोले बुलंदशहर के अंतर्गत सिकंदराबाद के उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर मंगलवार को कलक्ट्रेटसभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में डीएम श्रुति ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। जिसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बारिश के मौसम से पूर्व नालों की सफाई भी कराई...