लखनऊ, दिसम्बर 30 -- मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में निर्यात भवन सभागार में मंडलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। लंबित मामलों की नियमित समीक्षा और इसके शीघ्र समाधान की बात भी कही गई। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई ) से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत सभी मामलों का निस्तारण नियमानुसार, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए, ताकि उद्यमियों को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े। कहा कि एमएसएमई इकाइयों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराना शासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी...