उरई, अक्टूबर 31 -- उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक विकास, निवेश, अवसंरचना सुधार और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा उद्योग विभाग से संचालित सभी ऋण योजनाओं में समय रहते लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर बिजली विभाग के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। कालपी औद्योगिक क्षेत्र में पृथक फीडर स्थापित किए जाने के कार्य में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर जिलाधिकारी ने डीआरएम झांसी से वार्ता कर समाधान कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे किनारे से औद्योगिक क्षेत्र तक मार्ग निर्माण के संबंध में बताया गया क...