बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एमओयू क्रियान्वयन तंत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक में निर्देश दे रही थी। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक अभियन्ता, एनएचएआई, नजीबाबाद, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नजीबाबाद, अधि.अभि. सिंचाई खण्ड-6, नजीबाबाद तथा उपजिलाधिकारी द्वारा आईआईए चेयरमैन अवनीश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में संयुक्त जांच की गयी। डीएम ने जांच आख्या के सापेक्ष अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए कि जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान के लिए तत्काल कार्य योजना बनाकर बजट की उपलब्धता सुनि...