गोंडा, मई 23 -- गोंडा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता मे उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाए। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारी को निर्देशित करें। डीएम ने कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना स...