बुलंदशहर, अगस्त 29 -- डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं की मासिक बैठक में अफसरों को उद्यमियों की समस्याओं के समय से निस्तारण के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निर्धारित समय में समाधान कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में डीएम श्रुति ने यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही जो कार्य कराए जा रहे हैं उनके बारे में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी जानकारी उपलब्ध कराएं। जिन विभागों द्वारा कंपनी लगाए जाने हेतु एनओसी या फिर अन्य कार्यवाही की जानी है उनका समय से निस्तारण कराएं। उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग के अधिक...