मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले विभागों के अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वे आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक ले रहे थे। वहीं, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राधिकरण की तरफ से शमन शुल्क लेकर आवासीय भूमि को व्यवसायिक उद्योग करने की अनुमति प्रदान करने के सम्बंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने बताया कि व्यवसायिक उपयोग में नक्शा पास करने के लिए नगर पालिका तहसील सदर से एनओसी प्राप्त के करने के बाद निस्तारण किया जाएगा। सोनभद्र के बीएस रोड लोहरा नहर से वियर निर्माण इकाई यवासवनी तक मार्ग के चौड़ीकरण के सम्बंध में ...