कन्नौज, नवम्बर 11 -- - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न, औद्योगिक विकास को गति देने के निर्देशफोटो 17 कन्नौज। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि उद्यमियों की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे जिले में औद्योगिक विकास की गति और तेज हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि इत्र पार्क में पानी की टंकी पूर्ण रूप से संचालित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों या व्यापारियों को जल आपूर्ति की आवश्यकता है, वे जल निगम को सूचना देकर शीघ्र जल कनेक्शन प्राप्त कर सकते ...