लखनऊ, जून 30 -- एनआईसी सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने समस्याएं हल न होने का मुद्दा उठाया। उद्यमियों ने अमौसी औद्योगिक क्षेत्र की जल निकासी और कूड़ा प्रबंधन की दिक्कतें गिनाई। जिलाधिकारी ने ऐसी स्थिति पर सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय-सीमा से परे लंबित प्रकरणों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि संबंधित मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए जो पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और समस्याओं के समयबद्ध समाधान की जिम्मेदारी निभाए। तालकटोरा क्ष...