प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य शासन से निर्धारित किया गया है, इसके सापेक्ष 3514 आवेदन प्राप्त हुए हैं और सत्यापन के बाद बैंकों को 2852 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं। इसमें से महज 594 आवेदन पत्र बैंकों ने स्वीकृत किया है और 459 लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया है। डीएम ने सभी बैंक समन्वयकों से कहा कि बैंकों में जो भी पत्रावलियां लंबित हैं उस पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें, इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों की समस्याओं के सम्बन्ध में अ...