सहारनपुर, अगस्त 8 -- सहारनपुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान उत्तराखंड भूस्खलन में हुई जान-माल की हानि पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा के अध्यक्ष शिव कुमार गौड ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमियों के परिसरों में बिना उचित नोटिस सर्वे कराना बढ़ गया है, जिससे मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि विभागों को पहले उद्यमियों को नोटिस भेजकर उनका पक्ष सुनना चाहिए, उसके बाद ही सर्वे करना चाहिए। केएल अरोड़ा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विभागों को व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है, क्योंकि छोटे उद्योग पूरी तरह से कानून का पालन करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। सभा में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रवीण चंद्र दत्त और असिस्टेंट फैक्ट्री डायरेक्टर रवि प्रका...