रामपुर, नवम्बर 19 -- विकासभवन सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु एवं सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक हुई, जिसमें एक बार फिर सड़क और सुरक्षा का मुद्दा उठा। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अम्बिका वुड के प्रतिनिधि ने अवगत कराया गया कि फैक्ट्री की ओर जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन में कठिनाई पैदा होती है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग को सड़क का अनुमान (स्टीमेट) तैयार कराने के निर्देश दिए। लघु भारती की ओर से अवगत कराया गया कि ब्लॉक चमरौआ का बढ़पुरा क्षेत्र काफी असुरक्षित है, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु न...