उरई, नवम्बर 14 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों को औद्योगिक विकास से संबंधित लंबित कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा से अधिक लंबित सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवेशकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं संचालन में तेजी आए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्धता औद्योगिक विकास के महत्वपूर्ण आधार हैं, इसलिए विभागीय अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें। बैठक में कौंच औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को...