अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। उद्यमिता-स्वरोजगार क्षेत्र में ताला-तालीम की नगरी अलीगढ़ की महिलाएं उत्तरप्रदेश में अव्वल आई हैं। वहीं एटा जिला आजीविका के अवसर देने में दूसरे स्थान पर है। जनपद कासगंज जिला महिला सुरक्षा व परिवहन में आगरा व बनारस से भी आगे है। जी हां, अलीगढ़ मंडल ही नहीं बल्कि यूपी में पहली बार हुए महिला आर्थिक सशक्तिरण (डब्ल्यूईई) सूचकांक की रिपोर्ट ने प्रदेश की नई पहचान बनाई है। उद्यमिता, रोजगार, शिक्षा, कौशल, सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर तैयार रिपोर्ट अब जिलेवार जारी की गई है। जारी रैकिंग से संबंधित जिलों में जहां सुधार जरूरी है, वहां कार्य कराए जाएंगे। मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेशभर में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार महिला आर्थिक सशक्तीकरण के भी प्रयास कर रही है। महि...