रांची, सितम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची ने बुधवार को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम टाटीसिल्वे में उद्यमिता जागरुकता कार्यक्रम किया। इसका उद्देश्य छात्रों, स्थानीय व भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है। मौके पर एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं, महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर झारखंड गर्वमेंट टूल रूम के प्रिंसिपल एमके गुप्ता ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार अपनाने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं, अरुण खेमका ने उद्यमिता की चुनौतियों का डटकर सामना करने की सलाह दी। झारखंड स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू ने विभिन्न ऋण योजनाओं, सब्सिडी और बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी दी। सरिता पांडेय न...