रुद्रपुर, फरवरी 27 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सितारगंज क्षेत्र के उद्यमी केतली कैफ़े के स्वामी अंजन मंडल ने स्वरोजगार के टिप्स दिए। उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू करने की यात्रा में आने वाली बाधाओं, समस्याओं, कच्चे माल, बिज़नेस को शुरू करने के अपने प्रेरणास्रोतों के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही अपनी सफलता के गुर बताए। गुरुवार को अंजन मंडल ने कहा कि कोई भी गलती दोबारा नहीं करता हूं। लगातार काम करना है, रोज काम करना है। प्रॉफिट भले कम हो। बताया कि विद्यार्थी जीवन में वह ऑटो रिक्शा चलाते थे। कोरोना के समय काम बंद हो गया तो उन्होंने कटिंग चाय के नाम से अपना ठेला शुरू किया। फिर एमपी चौक पर एक दुकान किराए पर लेकर कुल्हड़ वाली चाय के साथ स्नैक्स का काम शुरू ...