औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 12 सितंबर से ब्लॉक कॉलोनी स्थित आरसेटी परिसर में शुरू होगा और लगातार छह दिनों तक चलेगा। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किराना दुकान, सब्जी दुकान, जनरल स्टोर, ऋृंगार सामग्री की दुकान, हार्डवेयर स्टोर समेत विभिन्न व्यवसायों से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं और इच्छुक प्रतिभागियों को स्व-रोजगार के लिए तैयार करना है, ताकि वे कुशलता के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इस कार्यक्रम में अधिकतम 35 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।

हिंद...